EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड में 3 करोड़ की स्मैक बरामद, पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

04:42 PM Oct 20, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

ऊधम सिंह नगर | पुलभट्टा पुलिस ने शनिवार को दंपती सहित तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से 1 किलो 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

Advertisement

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के अनुसार, पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब तीन करोड़ है। इनमें एक आरोपी सानू निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली, काशीपुर निवासी दंपती खुर्शीद और आसमा को स्मैक सप्लाई करता था। सानू अब तक जिले में तीन साल में 30 किलोग्राम स्मैक सप्लाई कर चुका है। तीनों लोग वैगनआर कार (UP 14 CF 9528) से बरेली से जिले में आ रहे थे। इस दौरान चेकिंग के समय पूछताछ में तीनों को स्मैक के साथ पकड़ा गया।

Advertisement

दंपती समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

1- सानू पुत्र रहीश अहमद निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नम्बर 08 रामकटोरी के पास फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उ.प्र. से 353 ग्राम स्मैक।
2- खुर्शीद पुत्र अली हसन निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर से 355 ग्राम स्मैक।
3-आसमा पत्नी खुर्शीद निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर हाल पता ग्राम मिसरवाला थाना कुण्डा उधमसिंहनगर से 350 ग्राम स्मैक।

तीनों ने पूछताछ में बताया कि, वह स्मैक फतेहगंज पश्चिमी निवासी रिफाकत पुत्र शखावत नि. फतेहगंज पश्चिमी बरेली से लाकर सितारगंज में देने जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि इनमें खुर्शीद व आसमा पति-पत्नी है जोकि पूर्व में भी एनडीपीएस में कई बार जेल जा चुके है तथा जिस रिफाकत से यह स्मैक आई है वह रिफाकत भी कई बार जेल जा चुका है रिफाकत की पत्नी रेशमा पूर्व में कई बार जेल जा चुकी है जिसका वर्तमान में देहान्त होने की खबर संज्ञान में आयी है। पूछताछ में सामने आया कि रिफाकत का अधिकतर बड़ी खेप में स्मैक देने का कारोबार ठाकुरद्वारा में है जहां से स्मैक छोटे-छोटे रुप में अन्यत्र सप्लाई की जाती है पूछताछ में कुछ नामों का खुलासा हुआ है जिनके सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 03 करोड़ से अधिक है।

Advertisement

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र सिह बिष्ट, उ.नि. पंकज कुमार, उ.नि. धीरज वर्मा, उ.नि. रिनी चौहान, हे.का. धरमवीर सिह, का. महेन्द्र सिह बिष्ट, का. दीपक बिष्ट, का. चारू पन्त, म.का. ममता शामिल रहे।

Advertisement

Related News