For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वर: अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

05:03 PM Apr 04, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। कपकोट तथा बैजनाथ पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन आरोपितों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया है।

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। अवैध शराब तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। एसओजी के नेतृत्व में कपकोट में मुखबिर की सूचना पर कर्मी निवासी गोविंद सिंह ऊर्फ गोकुल को 30 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वह अपने रेस्टोरेंट जयश्री सिद्ध विनायक में बिक्री कर रहा था। बैजनाथ पुलिस ने वज्यूला निवासी राजन राम को गरुड़ गोल्ज्यू मंदिर के पास कच्ची सड़क से 13 बोतल अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा। कोतवाली पुलिस ने भिटालगांव निवासी पंकज कुमार को उसके घर पर 10 लीटर कच्ची शराब की खाम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर दिया है। उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इधर, पुलिस के ताबड़तोड़ कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

×
ताजा खबरों के लिए हमारे whatsapp Group से जुड़ें Click Now