तीन शव गत रात्रि और एक शव आज हुआ बरामद
✍️ बागेश्वर के कपकोट थानांतर्गत तीख के पास हुए सड़क हादसे का मामला
✍️ मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष, पीएम कर शव परिजनों को सौंपे
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के कपकोट पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत तीख के पास हुए सड़क हादसे में चौथा शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। वह नदी में गिरी कार के अंदर ही फंसा मिला। मालूम हो कि तीन लोग कार के गिरते समय छिटक गए। उनके शव जंगल से बरामद हो चुके थे। मृतकों में दो महिलाएं एवं दो पुरुष हैं। पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
उल्लेखनीय है कि गत बुधवार शाम कार संख्या यूके 02- 2676 बदियाकोट से भराड़ी की ओर लौट रही थी। करीब साढ़े पांच बजे तीख के पास कार अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में गिर गई। इस हादसे में 33 वर्षीय नीलम रावत निवासी तिमलाबगड़, 30 वर्षीय पूनम पांडे निवासी बागेश्वर, 32 वर्षीय वाहन चालक सुंदर सिंह ऐठानी पुत्र गोपाल सिंह निवासी ऐठाण भराड़ी तथा 30 वर्षीय मुन्ना शाही पुत्र मोहन सिंह निवासी असों डणूं की मौत हो गई। सूचना के बाद कपकोट थानाध्यक्ष समेत पुलिस दल, एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। रात साढ़े दस बजे पुलिस ने तीन शवों को बरामद कर लिया। चालक की खोजबीन पुलिस रातभर करती रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। गुरुवार की सुबह आठ बजे से पुलिस ने एक बार फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया। साढ़े ग्यारह बजे चालक का शव पिंडर नदी से बरामद हुआ। जो दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसा था। पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, कोतवाल कैलाश नेगी समेत महिला पुलिस अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कपकोट के थानाध्यक्ष खुशवंत ने बताया कि तीन शव रात में कब्जे में लिये, किंतु चौथा शव गुरुवार पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे पिंडर नदी में गिरी कार से बरामद हुआ। एसपी चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया सेलेबेशन का प्रतीत हो रहा है, फिर भी पुलिस पूरी तहकीकात कर रही है।