EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

तीन ठेकेदारों को भरना होगा 10—10 हजार का चालान, करी बड़ी गलती

06:21 PM Dec 18, 2023 IST | CNE DESK
सत्यापन न कराए जाने पर खैरना पुलिस ने किये तीन कोर्ट चालान
Advertisement

ख़बर का सार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के सख्त आदेश के बावजूद कुछ लोग बाहरी लोगों का सत्यापन करवाना जरूरी नहीं समझ रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। गरमपानी क्षेत्र में ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। जहां ठेकेदार ने बगैर सत्यापन श्रमिकों को रखा था। जिस पर खैरना पुलिस ने तीन ठेकेदारों पर 10—10 हजार का चालान ठोक दिया है।

सत्यापन न कराए जाने पर खैरना पुलिस कार्रवाई

सीएनई रिपोर्टर गरमपानी/खैरना। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्रांतर्गत रह रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में खैरना चौकी इंचार्ज द्वारा कार्रवाई की गई है।

Advertisement

संपूर्ण जनपद पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों व मजदूरों के सत्यापन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज सोमवार को प्रभारी निरीक्षक भवाली हरपाल सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार द्वारा खैरना गरमपानी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलायार गया।

बगैर सत्यापन काम पर लगाए थे बाहरी मजदूर

अभियान के दौरान शिप्रा नदी में काम करने आए मजदूरों का सत्यापन (Police Verification) नहीं कराए जाने पर 03 ठेकेदारों के दस—दस हजार रुपये के कोर्ट चालान किए गए। साथ ही अन्य मजदूरों का भी सत्यापन कराने हेतु अवगत कराया गया है। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार, कांस्टेबल जगदीश धामी व राजेंद्र सती शामिल रहे।

Advertisement

Related News