EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Haldwani : अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह के तीन सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

02:57 PM May 19, 2024 IST | CNE DESK
अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह के तीन सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। पुलिस के जवान की पत्नी के जेवरात व नगदी चुराने के आरोपी तीन युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है। यह लोग अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह के सदस्य बताये जा रहे हैं।

Advertisement

जानकारी के अनुसार 16 मई को उत्तराखंड पुलिस के जवान संजय सिंह राणा की पत्नी नीमा राणा विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु रूद्रपुर से हल्द्वानी के लिए मैजिक वाहन में आ रही थी। इस दौरान अज्ञात चोरों द्वारा उनके बैग में रखे जेवरात व नगद धनराशि को चोरी कर लिया।

Advertisement

घटना पुलिस के सिपाही के परिजन के साथ घटित होने पर इस संबंध में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक दिशा—निर्देश दिए गए। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन करते हुए घटना के अनावरण के निर्देश दिये गये।

इस संबंध में चौकी प्रभारी टीपीनगर दीपक बिष्ट व उनकी टीम द्वारा उच्चाधिकारीयों के निर्देश के क्रम में अज्ञात आरोपियों के संबंध में लगातार जानकारी जुटाते हुए पूछताछ तथा पुलिस टीम द्वारा मैनुअली पतारसी सुरागरसी की गई। गत दिवस घटना में लिप्त 03 युवकां को चोरी किये गये संपूर्ण माल सहित काशीपुर रोड रूद्रपुर से गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

पूछताछ में कबूला सच

पूछताछ में बताया कि उनका एक गैंग है जो भिन्न-भिन्न स्थानों पर जाकर टैम्पू, मैजिक व बस स्टैण्ड के आस-पास रैकी करते हैं। इस दौरान अपने साथ सामान ले जाने वाले लोगों को चिन्हित कर जिस वाहन में वो बैठते हैं। उसमें गैंग के सदस्य भी बैठ जाते हैं और मौका देखकर यात्री का बैग, अटैची आदि ब्लैड आदि से काटकर खोलकर उसके अन्दर से किमती सामान चोरी कर लेते हैं। आरोपी इससे पूर्व भी जनपद रामपुर बरेली व रूद्रपुर से टप्पेबाजी के मुकदमों गिरफ्तार किये जा चुके हैं। जिनका आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।

कोतवाली हल्द्वानी पर आरोपियों के खिलाफ धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार हुए युवकें में सद्दाम पुत्र खुर्शीद निवासी हमीदाबाद थाना- बिलासपुर जिला रामपुर यूपी, एहसान अली पुत्र शेर मोहम्मद निवासी हमीदाबाद थाना- बिलासपुर जिला रामपुर यूपी तथा नवाब अली पुत्र भूरे निवासी हमीदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी शामिल हैं। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी टीपी नगर दीपक बिष्ट, अ.उ.नि. राजेन्द्र मेहरा, हेड कांस्टेबल इशरार नबी सीसीटीवी, कांस्टेबल तारा सिहं व अनिल टम्टा शामिल रहे।

Advertisement

Related News