अल्मोड़ा ब्रेकिंग: दो सगे भाईयों समेत 03 तस्कर दबोचे, साढ़े 18 लाख का गांजा बरामद
✍️ दो भाई बुलेट में, तो तीसरा स्विप्ट कार में कर रहा था तस्करी
✍️ एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम दिया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो अलग—अलग मामलों में तीन गांजा तस्कर धर दबोचे। जिनके कब्जे सेकुल साढ़े 18 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है। इनमें दो सगे भाई बुलेट पर गांजा तस्करी कर रहे थे, तो तीसरा व्यक्ति स्विप्ट कार में यही अपराध कर रहा था। बड़ी मात्रा में गांजा समेत 03 तस्कर गिरफ्तार करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम को 5000 रुपये के नगद इनाम से पुरुष्कृत किया है।
एसएसपी देवेंद्र पींचा के सख्त निर्देशों के चलते जिले में नशे के विरुद्ध चल रही जीरो टालरेंस नीति के तहत पुलिस लगातार नशा तस्करों पर निगाह गढ़ाए है। इसी क्रम में सल्ट थानांतर्गत थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 02 अलग-अलग मामलों में कुल 74.315 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 18,57,875 रुपये आंकी गई है। 03 लोगों को गिरफ्तार किया है और गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार व बुलेट को सीज कर लिया है। एसओजी अल्मोड़ा की टीम ने भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की सूचना थाना सल्ट को दी थी। पहला मामले में पुलिस टीम ने रगड़गाड़ तिराहा के पास चेकिंग की। तो बुलेट संख्या UK 18S 1476 में सवार 02 सगे भाईयों के कब्जे से कुल 13.015 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों सगे भाईयों सुरेन्द्र सिंह व रामजीत सिंह पुत्रगण मेघराज सिंह, निवासी बीरमपुर थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई है। इनके कब्जे से 3,25,375 रुपये का गांजा पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि ये दोनों भाई कठपतिया क्षेत्र के आसपास के गांवों से गांजा इकट्ठा कर मुरादाबाद ले जा रहे थे। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक दीवान सिंह, हेड कानि. चन्द्र पाल व कानि. हेमन्त मनराल शामिल रहे।
दूसरा मामला पुलिस चेकिंग के दौरान तल्ली भवाली मोड़ सल्ट के पास पकड़ में आया। स्विफ्ट कार संख्या UK 07AF 6708 में सवार नवीन बेलवाल पुत्र गोपाल दत्त निवासी-ढेला, थाना रामनगर, जिला नैनीताल के कब्जे से कुल 61.300 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। उसे गिरफ्तार कर थाना सल्ट में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई है। उसने बताया कि वह आसपास के गांवों से गांजा इकट्ठा कर रामनगर ले जा रहा था। इसके कब्जे से 15,32,500 रुपये कीमत का गांजा बरामद हुआ। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद, कानि. विपिन पान्थरी व प्रमोद ध्यानी शामिल रहे।