EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : नए साल के जश्न में होनी थी चरस सप्लाई, मुक्तेश्वर के तीन युवक गिरफ्तार

05:43 PM Dec 31, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी | नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने 'नशामुक्त देवभूमि 2025' अभियान के तहत तीन नशा तस्करों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 किलो 643 ग्राम चरस बरामद की है। पकड़ी गई चरस की कीमत 4 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि 31 दिसंबर और नए साल पर हुड़दंग रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं 31 दिसंबर सुबह पुलिस को अवैध तस्करी की सूचना मिली, जिसके बाद मुक्तेश्वर थाना प्रभारी कमीत जोशी के नेतृत्व में कालापातल से रिजॉर्ट को जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई तो बाइक सवार भागने लगे।

Advertisement

इस दौरान उनका पीछा कर पकड़ने के बाद तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद की गयी। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह आसपास के क्षेत्र से चरस एकत्र कर हल्द्वानी ले जा रहे थे। जहां 31 दिसंबर के दौरान जगह-जगह होने वाले जश्न में चरस की सप्लाई देनी थी।

पुलिस ने तस्करों की पहचान नितिन सिंह पुत्र जीवन सिंह लोधियाल निवासी ग्राम लोध थाना मुक्तेश्वर, हरिश्चंद्र पुत्र नरेंद्र लाल निवासी हरि नगर अकसोड थाना मुक्तेश्वर, रोहित कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी हरी नगर अकसोडा मुक्तेश्वर के रूप में कर गिरफ्तार किया है।

Advertisement

मुक्तेश्वर थाना प्रभारी कमित जोशी ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

पुराने फोन पर नहीं चलेगा वॉट्सएप, 2025 के 12 बड़े बदलाव

Advertisement

Related News