बागेश्वर: दानपुर घाटी के ग्रामीण कलेक्ट्रेट में गरजे
👉🏻 विभिन्न समस्याएं नहीं सुलझने से चढ़ा पारा
👉🏻 जल्द मांगें पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन तेज
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: दानपुर घाटी के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
सोमवार को ग्रामीणों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन कार्ड गांव को स्थानांतरित नहीं हो सके हैं। मिकिला खलपट्टा, नीड़ी नगेला के ग्रामीण और विद्यालयों को राशन वितरण करने वाले दुकानदार से वह असंतुष्ट हैं।
पर्वतीय पावर कारपोरेशन कंपनी लोहारखेत ने नीड़-नगेला गांव के नाम से समिति बनी है। जबकि लाभ लाहूर गांव को मिल रहा है। आठ वर्ष से गांव में प्रस्तावित निर्माण कार्य के लिए यह धन का इंतजार है। उन्होंने शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की। इसके अलावा ग्राम पंचायत मिकिला खलपट्टा, नीड़ी नगेला में निवास करने वाले परिवारों का परिसीमन गलत हुआ है। जिसकी जांच की जाए। इसके अलावा अवैध भवनों का निर्माण भी हो रहा है। जिसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इस दौरान ग्राम प्रधान दुर्गा देवी, हीरा सिंह, उत्तम सिंह, कुंवर सिंह, दौलत सिंह, जगत सिंह, मोहन सिंह, नंदन सिंह, गोविंद सिंह, शोबन सिंह, प्रताप सिंह, सुंदर सिंह, कुंजर सिंह, पदम सिंह आदि उपस्थित थे।