EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: निर्विघ्न व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

02:50 PM Apr 18, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍🏻 पुलिस, एसएसबी, आईटीबीपी, पीएसी, होमगार्ड व पीआरडी के जवान तैनात
✍🏻 रवानगी से पूर्व ब्रीफ किया, कहा— कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं होगी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कल यानी 19 अप्रैल को लोकतंत्र के बड़े पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जनपद में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस, एसएसबी, आईटीबीपी व पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। इनके अलावा वन कर्मी, होमगार्ड व पीआरडी के जवानों की भी ड्यूटियां लगाई हैं। जिन्हें उनकी ड्यूटियां समझा दी गई हैं। गत बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल व एसपी अक्षय कोंडे ने संयुक्त रुप से उन्हें ब्रीफ किया और स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। सख्त हिदायत भी दी कि ड्यूटी में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

Advertisement

जनपद में लोकसभा चुनाव के लिए शान्तिपूर्वक मतदान कराने के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले में 02 डीएसपी, 07 इंस्पेक्टर, 37 सब इंस्पेक्टर, 12 अतिरिक्त सब इंस्पेक्टर, 532 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 51 वन कर्मी, 810 होमगार्ड, 206 पीआरडी लगाए गए हैं। इनके अलावा 02 प्लाटून एसएसबी, 01 प्लाटून आईटीबीपी व 02 कंपनी पीएसी लगाई गई है। गत बुधवार को बीडी पांडेय डिग्री कालेज प्रेक्षागृह में सुरक्षा बलों को ब्रीफ करते हुए लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न और पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल सेक्टर पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय एवं सूझबूझ यह कार्य सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मी धैर्य व सूझबूझ से कार्य करें तथा मतदान स्थल पर अनुशासन बनाएं रखेंगे तथा संयमित व्यवहार बनाएंगे।

उन्होनें कहा कोई भी सुरक्षा कर्मी हथियार के साथ मतदेय स्थल के भीतर कतई प्रवेश नहीं करेंगे तथा मतदान परिसर के 100 मीटर परिधि के अंदर अनावश्यक भीड़ कतई जमा नहीं होने देंगे व निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करना व कराना सुनिश्चित करेंगे। किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की समस्या आती है तो तुरन्त अपने उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाना सुनिश्चित करेगे। कोई भी सुरक्षाकर्मी मतदान के दौरान बूथ को कतई नहीं छोड़गें। पोलिंग बूथ पर मोबाइल फोन, कैमरा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है, इसका विशेष ध्यान सुरक्षाकर्मी रखेंगे।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने सुरक्षा कर्मियों को पूर्ण निष्ठा से कार्य करते हुए निर्विघ्न मतदान कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। साथ ही संयमित रहकर मर्यादित भाषा का प्रयोग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी निर्धारित ड्यूटी समय से आधा घंटा पहले पहुंचेंगे और पोलिंग पार्टियों के साथ ही रहेंगे। किसी भी प्रकार की कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर एआरओ/एसडीएम कपकोट अनुराग आर्य, बागेश्वर मोनिका, सीओ पुलिस अंकित कण्डारी सहित अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News