For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: मौसम की बेरुखी से नंदादेवी मेले के आज व कल के कार्यक्रम स्थगित

05:08 PM Sep 12, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  मौसम की बेरुखी से नंदादेवी मेले के आज व कल के कार्यक्रम स्थगित
Advertisement

✍️ कल उठेगा मां नंदा—सुनंदा का डोला, मेले की अवधि दो दिन बढ़ी, अब 15 तक चलेगा मेला
✍️ कल शोभायात्रा के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर में लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: भारी बारिश को देखते हुए नंदादेवी मेले के आज व कल के कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। मौसम की बेरुखी को देखते हुए नंदादेवी मेला कमेटी ने निर्णय लिया है कि मां नंदा—सुनंदा का डोला निर्धारित कार्यक्रमानुसार कल ही उठेगा, लेकिन मेला अवधि दो दिन बढ़ा दी है। अब मेले का समापन 15 सितंबर को होगा।

Advertisement

यहां बारिश ने नंदादेवी मेले में इस बार बड़ा खलल डाला। गत रात्रि से लगातार बारिश के चलते नंदादेवी मेला कमेटी ने मेले की अवधि दो दिन बढ़ा दी, लेकिन मां नंदा सुनंदा की शोभायात्रा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार कल यानी 13 सितंबर को अपराह्न 4 बजे से निकलेगी। आज व कल के मेले के कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं, इसके बदल मेला 15 सितंबर तक चलते रहेंगे। मेले का समापन 15 सितंबर को होगा। नामी कलाकार इंदर आर्या व दर्शन फस्र्वाण की स्टार नाइट 14 व 14 सितंबर को होगी। आज और कल मंदिर पूजा—अर्चना व भजन होंगे। इससे पूर्व गत बुधवार रात्रि नंदादेवी मंदिर का मंच रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लबरेज रहा। जहां स्टार नाइट ने धूम मचाई। स्टार नाइट के नामी कलाकार राकेश खनवाल, चन्द्र प्रकाश, इन्दर दर्शन फर्सवाण रहे। वहीं संगीत में दीपक रावत ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रस्तुतियों में चार चांद लगाए। इनकी प्रस्तुतियों से दर्शक बिना थिरके नहीं रह सके। वहीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में लाफ्टर शो में मोहन व नवीन बिष्ट ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। मां नन्दा सर्वदलीय समिति ने भी शानदार प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन गायत्री जोशी, तारा चंद्र जोशी, अर्जुन बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। गत रात्रि जिला अधिकारी आलोक कुमार पांडे बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में रहे जबकि कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में रहे। जिनका मंदिर कमेटी ने शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया।
कल अल्मोड़ा में लागू रहेगा डायवर्जन प्लान

अल्मोड़ा: यहां कल मां नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा के दौरान अत्यधिक भीड़भाड़ के दृष्टिगत यातायात निरीक्षक ने नगर की ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया है। नगर में अपराह्न 03 बजे से सायं 06 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। जिसके तहत करबला से नगर माल रोड की ओर वाले समस्त चौपहिया/भारी वाहन वाया धारानौला या बेस तिराहा लोअर माल रोड होते हुए जायेंगे। केमू बसें स्टेशन से शिखर तिराहे की ओर न आकर वापस करबला की ओर जायेंगी। लिंक रोड पर जलाल तिराहे से बाजार की ओर समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा एलआरसाह रोड पर एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान यह एरिया जीरो जोन रहेगा। इस दौरान एनटीडी से बाजार की ओर आने वाले समस्त वाहन वाया धारानौला या शैल बैण्ड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

Advertisement


Advertisement
×