For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: आज ज्वलंत समस्याओं को लेकर डीएम दरबार पहुंचा शिष्टमंडल

05:19 PM May 14, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  आज ज्वलंत समस्याओं को लेकर डीएम दरबार पहुंचा शिष्टमंडल
Advertisement

✍️ पेयजल, ड्रेनेज सिस्टम व सीवर लाइन से जुड़ी मांगें रखीं
✍️ जिलाधिकारी ने दिया समस्याएं सुलझाने का आश्वासन

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर की पेयजल, ड्रेनेज सिस्टम व सीवर लाइन से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं को लेकर आज अलग—अलग वार्डों के लोगों का एक शिष्टमंडल डीएम से मिला और उनसे इन समस्याओं के बाबत विस्तृत वार्ता हुई। उन्होंने लापरवाही व कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराने तथा समस्याओं के निराकरण के लिए ठोस कार्यवाही की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी। इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। शिष्टमंडल डीएम विनीत तोमर से सकारात्मक आश्वासन लेकर लौटा।

Advertisement

अल्मोड़ा नगर के विभिन्न वार्डों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल नगर की कई समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के दरबार पहुंचा और उनसे वार्ता करते हुए कहा कि नगर के ड्रेनेज सिस्टम के कार्य में लापरवाही की जांच की जाए और बरसात से पहले बड़े नालों का निर्माण/सुधारीकरण कार्य प्राथमिकता से कराने की मांग की। वहीं सीवर लाइन के कारण रानीधारा में लोगों के घरों में पानी घुसने की तकनीकी जांच कराने और इस समस्या का समाधान करने पर जोर​ दिया। इसके अलावा डीएम को बताया गया कि चंद रोज पूर्व एक ही बारिश में ही करोड़ों की लागत से बने इंटकवेल व फ़िल्टर पंप जवाब दे गए हैं। जिससे गंदा पानी घरों में आ रहा है। उन्होंने इस व्यवस्था को सुधारने और समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग उठाई।

Advertisement

सकारात्मक वार्ता के बाद जिलाधिकारी विनीत तोमर ने त्वरित रूप से समाधान होने वाली समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अ​फसरों को शुद्ध पेयजलापूर्ति कराने, टूटी सीवर लाइनों को ठीक करने और सीपेज की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि ड्रेनेज सिस्टम सुदृढ़ करने के कार्य में पहले उन नालों को प्राथमिकता से ठीक किया जाएगा, जहां ओवरफ्लो होने की संभावना है। इस वार्ता और ज्ञापन सौंपने वालों में विनय किरौला, सुजीत टम्टा, आनंद सिंह बिष्ट, केपी जोशी, आनंद सिंह गुसाईं, आनंद सिंह लटवाल, नरेंद बघरी, श्याम सुंदर रावत, राम सिंह रावत, जीवन तिवारी, हिमांशु पंत, सुमित नज्जौन, नीमा पंत आदि शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement