EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: पत्रकारिता को बताया लोकतंत्र का सजग प्रहरी

08:05 PM Nov 16, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर गोष्ठी, डीएम ने दी बधाई

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय में गोष्ठी आयोजित की गई। इससे पूर्व फोन पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी। पत्रकारिता को लोकतंत्र का सजग प्रहरी बताया।

Advertisement

भारतीय प्रेस परिषद से प्रेषित थीम चेंजिंग नेचर आफ प्रेस पर गोष्ठी हुई। वक्ताओं ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है। सामाजिक क्षेत्र में आए अन्य बदलावों के साथ ही प्रेस में भी काफी बदलाव आए हैं। बदलाव के साथ पत्रकारिता के उद्देश्य न बदलें इस बात का ध्यान रखना है। जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि हाल के वर्षों में मीडिया में बड़ा परिवर्तन आया है। समाचारों की पहुंच को आसान बनाया है। इंटरनेट मीडिया,ब्लाग तथा पाडकास्ट सहित डिजिटल प्लेटफ़ार्म के उदय ने पारंपरिक भौगोलिक बाधाओं को तोड़ा है। समाचारों की पहुंच का विस्तार हुआ है। इस बदलाव ने दुनिया भर के दर्शकों को वास्तविक समय में समाचारों तक पहुंचने और विविध दृष्टिकोणों से जुड़ने में सक्षम बनाया है। बदलते प्लेटफ़ार्म ने व्यक्तिगत आवाज़ों को भी सशक्त बनाया है।विभाग मीडिया, शासन-प्रशासन व जनता के बीच समन्वय की प्रमुख कड़ी है। उन्होंने पत्रकारों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की अपील की। इस अवसर पर घनश्याम जोशी, सुष्मिता थापा, हिमांशु गढ़िया, हरीश नगरकोटी, योगेश नगरकोटी, सुरेश पांडे, अशोक लोहनी, लोकपाल सिंह कोरंगा, संजय साह जगाती, मनोज टंगड़िया, दीपक जोशी, सीमा खेतवाल, कमल कांडपाल, महीप पांडे, सुंदर सुरकाली, नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related News