For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: हाईस्कूल व इंटर परीक्षा में अव्वल विद्यार्थी व विद्यालय पुरस्कृत

05:04 PM Feb 13, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  हाईस्कूल व इंटर परीक्षा में अव्वल विद्यार्थी व विद्यालय पुरस्कृत
Advertisement


✒️ पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार योजना

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार योजना के तहत सीईओ सभागार पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें हाइस्कूल और इंटर में प्रथम श्रेणी आने वाले विद्यार्थियों और विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया। विधायक पार्वती दास ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Advertisement

विधायक ने कहा कि सरकार मेधावी बच्चों सम्मान कर रही है। उनके लिए विभिन्न योजनाएं बनाई हैं। शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान करते हुए वह गौरवाविंत हैं। उन्होंने मेधा और शिक्षकों से और बेहतर करने को कहा। मुख्य शिक्षाधिकारी गजेंद्र सिंह सौन ने कहा कि 2023-24 की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जा रहा है। यह शिक्षा विभाग के लिए भी बेहतरीन क्षण है। इस दौरान हाइस्कूल बोर्ड में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज गरुड़ की पल्लवी जोशी, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज बागेश्वर की पावनी वर्मा, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा के रोहित चंद्र, खोलिया विवेकानंद के सागर सिंह, मंडलसेरा के निखिल सिंह कोरंगा, हाइस्कूल बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षाफल देने पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रावतसेरा और राइंका सोराग को पुरस्कृत किया गया।

इंटर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षाफल देने पर राजकीय इंटर कालेज खाती को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान राइंका प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी, खंड शिक्षाधिकारी एसपी सती, शोभा, डा. केएन कांडपाल, कैलाश अंडोला आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement