नैनीताल/गरमपानी : नया ट्रैक्टर खरीदकर ले जा रहा था धीरज, कोसी नदी में वाहन गिरने से मौत
नैनीताल | गरमपानी के खैरना रानीखेत मोटर मार्ग में शुक्रवार की रात ट्रैक्टर कोसी नदी में जा गिरा। इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। शनिवार को हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बाराखाम रानीखेत निवासी 34 वर्षीय धीरज सिंह नेगी शुक्रवार को हल्द्वानी से नया टैक्टर लेकर रानीखेत जा रहे थे इसी दौरान खैरना से कुछ दूर आगे भुजान क्षेत्र में अचानक उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कोसी नदी में जा गिरा।
शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने कोसी नदी में वाहन देखा तो इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। हादसे की खबर मिलते राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस धीरज को कोसी नदी से निकालकर सीएचसी गरमपानी लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पटवारी पंकज फर्त्याल, कुंदन लाल, कुबेर सिंह मेहरा ने बताया घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई हैं। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा गया।
मृतक धीरज के भाई वरुण नेगी ने बताया कि उनका कंस्ट्रक्शन का काम है। शुक्रवार को धीरज हल्द्वानी से नया टैक्टर लेकर आ रहा था। उन्होंने रात्रि करीब साढ़े आठ बजे उससे फोन पर बात भी की। उस दौरान वह खैरना में रात्रि भोजन कर रहा था। खैरना से करीब एक किमी दूरी पर हादसा हो गया।