EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: व्यापारियों ने एसएसपी के समक्ष रखीं कई समस्याएं

08:53 PM Mar 01, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍🏻 देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी की मुलाकात

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा की नवनिर्वाचित जिला एवं नगर इकाई के पदाधिकारियों के शिष्टमंडल ने आज अल्मोड़ा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। साथ ही व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं के निदान के लिए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

Advertisement

व्यापारी शिष्टमंडल ने ज्ञापन के जरिये एसएसपी को बताया कि आजकल युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में है और कई युवा व छात्र बुक सेलर व दवाईयों की दुकान से कैसीडिल, कोरेक्स, बाम, व्हाइटनर आदि चीजें खरीदकर नशे के रूप में इनका उपयोग कर रहे हैं। उनकी इस हरकत से व्यापारी अंजान रहता है। इसके बाद भी मामला पकड़ में आने पर व्यापारी को दोषी मानकार बार-बार पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में व्यापारी और व्यापार मण्डल को विश्वास में लेकर बातचीत करनी चाहिए। एकतरफा कार्यवाही नहीं होनी चाहिए।

इसके अलावा व्यापारियों ने कहा कि लम्बे समय से कोतवाली पुलिस द्वारा बाजार में न तो गश्त की जा रही है और न ही पुलिस वीट असरकारक प्रतीत हो रही है। एसएसपी को बताया कि माल रोड में सोनी होटल से लेकर जाखनदेवी तक दुकानों के पास दोपहिया वाहन खड़े कर कई लोग घंटों तक गायब हो जाते हैं। इससे दुकानों में व्यापार बुरी तरह प्रभावित रहता है, उन्होंने ऐसे दुपहिया वाहनों को हटाने का अनुरोध किया। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने मुख्य बाजार में बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग एवं तेज गति से दोपहिया वाहन चल रहे हैं, जिनमें नाबालिग भी शामिल हैं। मुख्य बाजार में ऐसे दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों के कारण ही आज बच्चों, बुजुर्गों एवं आम जनमानस का सुरक्षित चलना दूभर हो गया है। उन्होंने इस पर सख्त कार्यवाही करने का अनुरोध एसएसपी से किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। अतः ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करे।

Advertisement

व्यापारियों ने यह भी बताया कि डोली डाना, मल्ला महल व पार्क, गंगनाथ मन्दिर, बलढोटी जैसे धार्मिक स्थल नशेड़ियों का अड्डा बने हुए हैं। उन्होंने इन जगहों पर सघन चेकिंग करने की मांग की। उन्होंने पुलिस गश्त व नियमित चेकिंग करने की मांग की, ताकि जेबकतरों और उठाईगिरों के हौंसले पस्त हो सकें।इसके अलावा कुछ अन्य समस्याओं से एसएसपी को अवगत कराया गया और उनसे मुक्ति के लिए कार्यवाही करने की मांग की। शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष मनोज सिंह पवार, नगर अध्यक्ष संजय साह 'रिक्खू', जिला महामंत्री हिमांशु कांडपाल, नगर महासनगर महासचिव दीप चंद्र जोशी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद पवार 'भीमा', जिला महिला उपाध्यक्ष वंदना वर्मा, नगर महिला उपाध्यक्ष मनु गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, नगर उपाध्यक्ष दीपक जोशी, आनंद सिंह भोज, जिला संयुक्त महामंत्री कमल बिष्ट, जिला संगठन मंत्री नीरज थापा 'बिट्टू', जिला कोषाध्यक्ष गणेश जोशी 'गुड्डू', नगर कोषाध्यक्ष रोहित साह, जिला मंत्री दिनेश कांडपाल, दीपक नायक, नगर उपसचिव जयप्रकाश पांडे, अमन टकवाल, जिला प्रचार मंत्री दिक्षित जोशी, मनीष मल्होत्रा, सलमान अंसारी, मुमताज अमान अंसारी आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Advertisement

Related News