EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : गौला नदी का जलस्तर बढ़ा, काठगोदाम गौला पुल पर यातायात बंद

03:30 PM Sep 13, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | नैनीताल समेत पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश अब मुश्किलें पैदा कर रही है, मूसलाधार बरसात की वजह से सभी गाड़, गधेरे नदिया उफान पर है। गौला नदी में इस सीजन का सबसे अधिक 60 हजार क्यूसेट पानी छोड़ा गया है, जो की तटवर्ती इलाकों के लिए संकट के संकेत है। NHAI की एडवाइस पर काठगोदाम गौला पुल पर यातायात बंद कर दिया गया है।

Advertisement

काठगोदाम गौला पुल पर यातायात बंद

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने गौला बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि ब्रिज को बंद करने का निर्णय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बारिश के बाद स्थिति सामान्य होने पर ब्रिज को फिर से खोला जाएगा। फिलहाल प्रशासन की ओर से लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है और किसी भी तरह के खतरे से बचने के लिए सुरक्षा के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। सिटी मजिस्ट्रेट, SDM और तहसीलदार समेत प्रशासन के तमाम अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए है।

Advertisement

Advertisement

Related News