हल्द्वानी : वीकेंड से लेकर दशहरा तक बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान
हल्द्वानी | नैनीताल पुलिस ने वीकेंड, रामनवमी व दशहरा पर्व के दौरान 11 से 13 अक्टूबर तक के लिए हल्द्वानी का यातायात / डायवर्जन प्लान जारी किया है। इस दौरान हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त पर्यटकों, आमजनमानस एवं वाहन चालकों के लिए निम्न यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।
नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले देखें
● बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे।
● रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे। तथा यात्रा रूट पर वाहनों का दबाव अत्यधिक होने की दशा में नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से हनुमान मंदिर तिराहा से कमलुवागांजा होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे।
● कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल / लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे।
● पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से गोला बाईपास और कॉल टैक्स /हाइडिल तिराहा से डाइवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य को जायेंगे।
● वीकेंड, रामनवमी व दशहरा पर्व के दौरान 11 से 13 अक्टूबर तक यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश समय दिन में 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। यातायात का दबाव अधिक रहने पर आवश्यकतानुसार समय बढ़ाया जा सकता है।
● आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि) के वाहन 16:00 बजे तक अपनी सेवाएँ पूर्ण कर लें। तत्पश्चात 16:00 बजे से 22:00 बजे तक आवश्यक सेवा वाले वाहनों का भी यात्रा रूट में आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
● काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर समय 17:00 बजे से नैनीताल से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जायेंगे व अल्मोड़ा, रानीखेत व कैचीधाम से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन भवाली से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा से नम्बर वन बैंड ज्योलिकोट होते हुए रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढंगी से अपने गंतव्य को जायेंगे।
● 11 से 13 अक्टूबर तक नगर क्षेत्र नैनीताल व कैंचीधाम में आने वाले वाहन जो कालाढूंगी से वाया नैनीताल शहर होते हुए कैंचीधाम को जाना चाहेंगे उन वाहनों को रुसी-1 से डायवर्जन कर रुसी-2 होते हुए न.-। बैण्ड से मस्जिद तिराहा भवाली से कैंची को जायेगें।
● जो वाहन हल्द्वानी से कैंचीधाम को जायेगें उन वाहनों को भीमताल तिराहा काठगोदाम से ही डायवर्जन कर भीमताल/भवाली होते हुए कैची को जायेगें। जो वाहन भीमताल तिराहा काठगोदाम से ज्योलोकोट होते हए कैंची को आयेगें उन वाहनों को भी न.1 बैण्ड से डायवर्जन कर मस्जिद तिराहा भवाली से कैंचीधाम को भेजा जायेगा।
● जिन वाहनों को कैंचीधाम से दिल्ली, हरियाणा, मुरादाबाद यू.पी. आदि शहरों को जाना होगा उन वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से डायवर्जन कर न.-1 बैण्ड से रुसी-2 होते हुए रुसी-1 से अपने गंतव्य को जायेगें।
● जिन वाहनों को नैनीताल शहर में आना होगा उन वाहनों को पार्किगं स्थल खाली होने पर निर्धारित पार्किगं स्थलों पर पार्क किया जायेगा।
● यदि नैनीताल शहर में निर्धारित पार्किगं स्थल 70 प्रतिशत भर जाने पर वाहनों को रुसी 2 व नारायण नगर में ही पार्क किया जायेगा तथा पर्यटको को शटल सेवा के माध्यम से शहर में लाया जायेगा।
समस्त पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के वीकेंड रूट प्लान का अनुसरण कर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोडा की ओर यात्रा करने का कष्ट करें।
लालकुआं : नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार, नकली सोने के कारोबार का मास्टरमाइंड भी है शुभम