नैनीताल-अल्मोड़ा को जोड़ने वाले नए पुल पर अवागमन शुरू
09:50 PM Feb 23, 2024 IST | CNE DESK
गरमपानी/सुयालबाड़ी | राष्ट्रीय राजमार्ग भवाली-अल्मोड़ा में काकड़ीघाट से क्वारब तक 45 करोड़ की लागत से चल रहे हाईवे चौड़ीकरण कार्य को लेकर सहायक अभियंता गिरजा किशोर पांडे ने बताया कि, शुक्रवार को एक और पुलिया यातायात के अवागमन के लिए खोल दी गई। जो अल्मोड़ा को नैनीताल से जोड़ती है, जबकि एक पुलिया पर कार्य चल रहा है जिसको अतिशीघ्र ही खोल दिया जाएगा। बता दें कि, यह पुल पहले पुल की अपेक्षा लंबा और चौड़ा है। जिसमें भारी वाहन आसानी से आवाजाही कर सकते है। यहां पर बना पुराना पुल जर्जर हो चुका है।