For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड : ट्रेन के कोच में लगी आग, यात्रियों में मच गई चीख—पुकार

12:52 PM Apr 21, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड   ट्रेन के कोच में लगी आग  यात्रियों में मच गई चीख—पुकार
: ट्रेन के कोच में लगी आग, यात्रियों में मच गई चीख—पुकार

CNE DESK/अहमदाबाद से ऋषिकेश चलने वाली योगा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19031 में रेलवे स्टेशन इकबालपुर के पास ब्रेक लगाने के दौरान आग लग गई। जिसके बाद सकते में आए यात्रियों में चीख—पुकार मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन YOGA EXPRESS के कोच में आज रविवार को अचानक आग लगने से यत्रियों में हड़बड़ाहट मच गई। अच्छी बात यह रही कि तत्काल आग पर काबू पा लिया गया और जान—माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

Advertisement

बताया गया है कि रविवार सुबह RT Center Roorkee से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 19031 Ahmedabad Rishikesh Yoga Express Train में रेलवे स्टेशन इकबालपुर के पास ब्रेक लगाने के दौरान आग लग गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रीति करनवाल पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन इकबलपुर पहुंचीं। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही कोच के तमाम यात्री नीचे उतर चुके थे।

निचले हिस्से में लगी थी आग

इधर लक्सर जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय शर्मा के अनुसार कोच के निचले हिस्से में आग लगी थी। आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है। रेलवे कर्मचारियों ने कोच को दुरुस्त कर दिया है। करीब एक 01 घंटे बाद ट्रेन को ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया है।

Advertisement


Advertisement
×