लालकुआं में ट्रेन पलटते बाल-बाल बची, बाइक सवार की अजीब हरकत, हड़कंप
शंटिंग के दौरान ट्रेन के नीचे आई बाइक
लालकुआं। लालकुआं में आज एक बाइक सवार की अजीब हरकत के चलते हादसा होते—होते रह गया। ट्रेन शंटिंग के दौरान दोपहिया चालक ने तेज रफ्तार से पटरी पार करने का प्रयास किया और उसकी बाइक सीधे ट्रेन के नीचे आ गई। लोगों ने वक्त पर यदि बाइक सवार को नहीं खींचा होता तो उसकी जान चली जाती। अचानक बाइक पटरी के नीचे आ जाने से ट्रेन भी पलटते हुए बाल—बाल बची। वहीं, बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
यहां देखिए घटना का वीडियो, ट्रेन पलटते बाल-बाल बची —
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन शंटिंग के दौरान आज बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। दरअसल, लालकुआं बिंदुखत्ता गौला रोड पर स्थित रेलवे गेट संख्या 50 स्पेशल के बंद रेलवे फाटक के नीचे से अज्ञात व्यक्ति ने बाइक निकाली। इसके बाद वह तेजी से पटरी पार करने का प्रयास करने लगा।
चंद पल की देरी होती तो हो जाता बड़ा हादसा
इस बीच शंटिग के दौरान बाइक रेल के नीचे आ गई। वहीं ट्रेन पलटते बाल-बाल बच गई। हालांकि किस्मत से रेल पटरी के पास खड़े लोगों ने पहले ही बाइक सवार को संभावित दुर्घटना के डर से पड़कर खींच लिया। कुछ ही सेकंड की यदि देरी होती तो बाइक सवार भी ट्रेन के नीचे आ गया होता।
हालांकि इस बीच यह अज्ञात व्यक्ति रेलगाड़ी के नीचे फंसी बाइक को छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद वहां पर काफी देर तक जाम भी लग गया। अन्य ट्रेनों की शंटिंग भी नहीं हो पाई। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया।
इस दौरान रेलवे की तकनीकी टीम ने आकर रेल कोच के नीचे से बाइक को निकाला और रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया। वहीं आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रेलवे पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा।