For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

नैनीताल हाई कोर्ट पहुंचे UFTA में अध्ययनरत 38 ट्रेनी फोरेस्ट ऑफिसर्स

06:48 PM Oct 18, 2024 IST | Deepak Manral
नैनीताल हाई कोर्ट पहुंचे ufta में अध्ययनरत 38 ट्रेनी फोरेस्ट ऑफिसर्स
नैनीताल हाई कोर्ट पहुंचे UFTA में अध्ययनरत 38 ट्रेनी फोरेस्ट ऑफिसर्स
Advertisement


शैक्षिक भ्रमण: भारतीय न्यायिक प्रणाली की जानी बारीकियां

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल। उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी, हल्द्वानी (UFTA) में अध्ययनरत 38 वन क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षार्थीयों ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय, नैनीताल का दौरा किया। इस दौरान ट्रेनी फोरेस्ट ऑफिसर्स ने कानूनी प्रक्रियाओं की गहन समझ और अनुभव प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि इस शैक्षणिक दौरे का उद्देश्य प्रशिक्षु अधिकारियों को भारतीय न्यायिक प्रणाली और पर्यावरण से संबंधित कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान करना था।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं से हुई बातचीत

दौरे के दौरान, वन क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षार्थीयों ने अदालत की कार्यवाही का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया, जिसमें
उन्होंने (केस का विवरण, जैसे पर्यावरण से संबंधित कोई मामला या वन्यजीव अपराध का मामला) को देखा। इसके अलावा, उन्होंने वरिष्ठ वकीलो के साथ बातचीत की, जिन्होंने उन्हें पर्यावरण कानून, वन्यजीव संरक्षण और कानूनी प्रवर्तन के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

भविष्य की कानून लड़ाई में काम आयेंगे अनुभव

इस दौरे से वन क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षार्थीयों ने न्यायिक प्रक्रियाओं की गहरी समझ प्राप्त की, जो उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में कानूनी ज्ञान के साथ अधिक प्रभावी ढंग से काम करने में मदद करेगी। यह अनुभव न केवल उनके व्यक्तिगत विकास के लिए उपयोगी रहा, बल्कि इससे वे पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव अपराधों के खिलाफ कानूनी लड़ाई में भी अधिक प्रभावी हो सकेंगे। इस अध्ययन भ्रमण मेंमंयक रंजन जोशी, हेमन्त जोशी तथा महेश चन्द्र नागीला संकाय सदस्यों के रुप में शामिल रहे।

Advertisement


Advertisement
×