For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

यात्री ध्यान दें : काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं से ट्रेनें रद्द, रुद्रपुर से चलाई जायेंगी यह ट्रेनें

03:58 PM Jul 08, 2024 IST | CNE DESK
यात्री ध्यान दें   काठगोदाम  हल्द्वानी  लालकुआं से ट्रेनें रद्द  रुद्रपुर से चलाई जायेंगी यह ट्रेनें

लालकुआं | भारी बारिश का असर अब रेल यातायात पर भी पड़ने लगा है, पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते लालकुआं रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर पानी भर गया है। जिससे यहां ट्रेनों का आवगमन बंद हो गया है।

रेलवे प्रशासन द्वारा काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं को आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रुद्रपुर से चलाया जायेगा। जबकि कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वह अपनी ट्रेन का ऑनलाइन ताजा अपडेट देख कर यात्रा करें। ट्रेन संख्या 13020, 12210, 12039 को रुद्रपुर से संचालित किया जायेगा।

Advertisement

1- काठगोदाम से चलने वाली 13020 BAGH EXPRESS को रुद्रपुर से चलाया जायेगा। यह ट्रेन काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं से रद्द रहेगी। BAGH EXPRESS रुद्रपुर के समानुसार चलेगी।

2- दिल्ली से काठगोदाम आने वाली 15035 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

3- काठगोदाम से चलने वाली 12210 CNB GARIBRATH को काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं से रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन अब रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।

4- लखनऊ से काठगोदाम को आने वाली 15043/44 लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन को पंतनगर में टर्मिनेट किया गया। यह ट्रेन पंतनगर के समय अनुसार वापस वहीं से लखनऊ रवाना हुई।

5- काठगोदाम से नई दिल्ली को जाने वाली 12039 NDLS SHATABADI ट्रेन को रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से चलाया जायेगा।

6- सोमवार को टनकपुर से सिंगरौली को जाने वाली 15074 TRIVENI EXP को रद्द कर दिया गया है।

7- टनकपुर से दिल्ली जाने वाली 12035 PURNAGIRI JANST को रद्द किया गया है।

8- टनकपुर से दौराई जाने वाली 05097 TPU DOZ SPL ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।

9- पीलीभीत से टनकपुर को जाने वाली 05391 PBE-TPU PASSENGER ट्रेन को रद्द किया गया है। वहीं वापसी में 05392 टनकपुर पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द किया गाय है।

10- 05331 LKU-MB PASSENGER को रद्द किया गया है।

रेलवे प्रशासन रेलवे ट्रैक से पानी निकालने में जुटा हुआ है। लेकिन भारी बरसात के चलते लगातार रेलवे ट्रैक पर पानी बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं रेलवे ट्रैक का पानी आबादी वाले इलाकों में भी पहुंच गया है जिसके चलते सड़कों और कई घरों में पानी घुस गया है। पानी आने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ट्रैक के किनारे रहने वाले लोग भी अपने घरों को छोड़कर रेलवे लाइन के किनारे चले गए हैं। तो वहीं बारिश का पानी काशीपुर रेलवे ट्रैक से होते हुए लालकुआं के निचले आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच रहा है जिसके चलते बिन्दुखत्ता क्षेत्र के खेत भी पानी से भर गए हैं।

Advertisement


Advertisement
×