अल्मोड़ा: एक निरीक्षक व दो उप निरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण
02:01 PM Aug 29, 2024 IST | CNE DESK
✍️ एक उप निरीक्षक को मिला अतिरिक्त दायित्व
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने पुलिस लाइन में तैनात एक निरीक्षक व दो उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया है जबकि एक उप निरीक्षक को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।
Advertisement
एसएसपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक अजय लाल साह को डीसीआरबी/सीसीटीएनएस का प्रभारी पद भेजा है, जबकि उप निरीक्षक मनोज कुमार कोठारी को कोतवाली रानीखेत व उप निरीक्षक गोविंद बल्लभ भट्ट को थाना दन्या स्थानांतरित किया गया है। इनके अलावा एसएसपी के पीआरओ उप निरीक्षक प्रमोद पाठक को इसके साथ ही प्रभारी मीडिया सेल की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।