बागेश्वर: दो कार्मिकों के निलंबन से परिवहन विभाग के कर्मचारी खफा, प्रदर्शन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: परिवहन विभाग के प्रवर्तन कर्मचारियों ने आज नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और कहा कि रुद्रप्रयाग दुर्घटना में उनके परिवहन विभाग के दो कर्मियों का निलंबन किया गया है, इसे अनुचित बताते हुए उन्हें बहाल करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर कार्य बहिष्कार का एलान किया।
कर्मचारियों ने कहा कि रुद्रप्रयाग वाहन दुर्घटना में परिवहन विभाग के दो प्रवर्तन कार्मिक तथा दो मिनिस्ट्रियल कर्मियों को निलंबित किया गया है, किंतु पुलिस विभाग ने अपने कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। चेक पोस्ट पर उनके पास समिति साधन हैं। विपरीत परिस्थितियों में वह काम करते हैं। ऐसे में कर्मचारियों का मनोबल टूट गया है। उन्होंने 30 व 31 जुलाई तथा एक अगस्त को पूर्ण कार्यबहिष्कार करने का निर्णय लिया। कर्मचारियों की बहाली तक आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान हरीश रावल, चारु चन्द्र, चन्द्र पाल, तनुज नेगी,अंकित सिंह, अनिल कार्की, शंकर ढेक, पवन परिहार आदि मौजूद थे।