EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: दर्जनों लोगों का उपचार, जरूरतमंदों को बांटे कंबल, कीचनसेट व हाइजीन किट

07:09 PM Jan 07, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 रेडक्रास ने सुदूर गांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर
👉 मानव सेवा के लिए रेडक्रास तत्पर: पाण्डेय

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: रेडक्रास सोसाइटी बागेश्वर द्वारा जनपद के सुदूर गांव गोगीना में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर में 60 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की। 25 जरूरतमन्दों को कम्बल कीचनसेट, हाइजीन किट व दिव्यांग को छड़ी वितरित की गई।

Advertisement

रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह के नेतृत्व में आयोजित शिविर में कीमू, रातिरकेठी, गोगीना, मर्लखा डुंगरचा, मोभेरी, फुरमुला के महिला-पुरुषों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 40 लोगो का बीपी शुगर व ब्लड की जांच की गई, जबकि 25 लोगों को जांच के बाद दवाइयां वितरित की गई। समिति द्वारा शीतलहर को देखते हुए 25 जरूरतमंदों को कम्बल, 10 को हाइजीन किट, व 10 महिलाओं को कीचनसेट वितरित किये।

रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडेय ने कहा कि रेडक्रास मानवसेवा के लिए हमेशा कार्यरत है। आज गोगीना में आयोजित शिविर में लगभग 100 से अधिक ग्रामीणों ने प्रतिभाग कर लाभ उठाया। इस दौरान रेडक्रॉस के प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, शंकर पांडेय, ललित जोशी, उमेश जोशी, अनिल पन्त, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, कमल कांडपाल, सुहैल खान, ग्राम प्रधान प्रवीण सिंह रौतेला, पुष्कर सिंह सहित फार्मेसिस्ट हिमांशु जोशी, वेदप्रकाश पांडेय पंकज खेतवाल आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related News