एम्स दिल्ली के बर्न एवं प्लास्टिक ट्रामा सेंटर में चल रहा अल्मोड़ा में वनाग्नि से झुलसे लोगों का इलाज
✍️ केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने एम्स जाकर जाना घायलों का हाल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/दिल्ली: यहां बिनसर वन्यजीव अभ्यारण में वनाग्नि की चपेट में आकर झुलसने से घायल हुए लोगों को एम्स दिल्ली के बर्न एवं प्लास्टिक ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। आज केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा ने एम्स दिल्ली पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मालूम हो कि गत गुरुवार को अल्मोड़ा के बिन्सर वन्यजीव अभ्यारण में वनाग्नि की चपेट में आकर झुलसे चार वन कर्मियों को उच्च उपचार के लिए गत दिवस सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से हवाई मार्ग द्वारा दिल्ली एम्स ले जाया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एयरलिफ्ट से भेजे गए घायलों को एम्स दिल्ली के उन्हें बर्न एवं प्लास्टिक ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। इसी बीच केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा दिल्ली एम्स पहुंचे और उन्होंने घायलों का हाल जाना। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री के पीआरओ पंकज जोशी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घायलों का हालचाल जानने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने घायलों के परिजनों के दिल्ली में ठहरने की व्यवस्था करने के लिए संबंधित अफसरों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए हैं। पीआरओ ने बताया कि इस दौरान मंत्री के साथ एम्स के निदेशक डॉ. श्रीनिवास एवं उत्तराखंड सरकार के स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा मौजूद रहे।