EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उर्स मेले में तूफान से गिरा पेड़, अधेड़ की दबकर मौत, 08 घायल

06:49 PM Jun 01, 2024 IST | CNE DESK
उर्स मेले में तूफान से गिरा पेड़
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत | यहां चल रहे उर्स मेले में दोपहर के समय आए जबरदस्त आंधी—तूफान से अफरा—तफरी का माहौल कायम हो गया। तेज हवाओं के बीच कई दुकानों के टेंट उखड़ गए। वहीं, एक विशाल पेड़ गिरने से कई लोग उसके नीचे दब गए। हादसे में एक की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि 8 लोग घायल हुए है।

उर्स मेले में तूफान से गिरा पेड़
उर्स मेले में तूफान से गिरा पेड़

उर्स मेले में तूफान से अफरा—तफरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर रानीखेत में चल रहे उर्स मेले के बीच अचानक तेज आंधी—तूफान आने से अफरा—तफरी मच गई। धूल भरी आंधी के साथ कई दुकानों में लगे त्रिपाल उखड़ गए। लोग कुछ कर पाते इससे पहले एक विशाल पेड़ जोरदार आवाज के साथ मेलास्थल पर गिरा। जिसमें कई लोग दब गए।

Advertisement

एक की मौत, आठ घायल

इस हादसे में बाजपुर से दुकान लगाने आये 50 वर्षीय संजू देवल पुत्र रामचन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रानीखेत निवासी मेघा, राजपाल निवासी केलाखेड़ा, कबरु खान निवासी केलाखेड़ा, नबी अहमद, कृष्णा निवासी बमस्यू, हिमांशु बिष्ट निवासी बमस्यू, राजकुमार घायल है। जिनका राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में उपचार चल रहा है। घायलों में 2 से 3 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। जहां चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में जुटी है।

हादसा होते ही पुलिस प्रशासन अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। टीम ने शीघ्र पेड़ को कटवाकर लोगों का रेस्क्यू किया और ग्रामीण क्षेत्र को जाने वाली सड़क सुचारू रूप से शुरू करवाई।

Advertisement

Related News