खीनापानी में तेंदुए का जबरदस्त आतंक, पालतू कुत्ते पर झपटा
01:06 PM Jul 19, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
सुयालबाड़ी/गरमपानी। अल्मोड़ा—भवाली—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खीनापानी व आस—पास के इलाकों में तेंदुए का जबरदस्त आतंक व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस बृहस्पतिवार की सुबह करीब 08 बजे कोसी नदी के निकट तेंदुआ एक पालतू कुत्ते पर झपट पड़ा। इस बीच लोगों के शोर मचाने पर कुत्ते को छोड़ तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।
इधर पत्रकार अनूप सिंह जीना ने बताया कि उनका पालतू कुत्ता गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल है। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके में कई तेंदुए घूमते देखे जा रहे हैं। पहले तो यह रात के समय आते थे, लेकिन अब किसी भी वक्त तेंदुए से सामाना हो सकता है।
तेंदुओं ने अब तक कई पालतू मवेशियों को भी अपना शिकार बना दिया है। इधर ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रशासन से गुलदारों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।