For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि, अग्नि सुरक्षा सप्ताह शुरू

02:36 PM Apr 14, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि  अग्नि सुरक्षा सप्ताह शुरू
Advertisement

✍️ एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए जागरूकता वाहन

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद में आज अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया और इसी के साथ अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया। इस मौके पर अग्नि सुरक्षा जागरूकता के लिए अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

अग्निशमन सेवा दिवस के उपलक्ष्य में आज फायर स्टेशन अल्मोड़ा में कार्यक्रम हुआ। जिसमें सर्वप्रथम एसएसपी देवेंद्र पींचा ने फायर स्टेशन अल्मोड़ा के स्मृति परेड में विगत वर्ष में शहीद अग्निशमन कर्मियों को याद किया। उन्होंने शहीद अग्निशमन कर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। साथ सभी मौजूद लोगों ने इन शहीदों की याद में 02 मिनट का मौन रखा और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र की मौजूदगी में अग्निशमन सेवा सप्ताह वर्ष "अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें।" थीम के साथ मनाया। ऐसा ही कार्यक्रम फायर स्टेशन रानीखेत में भी प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में हुआ।

Advertisement

अग्निशमन सेवा दिवस के मौके पर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने अग्नि सुरक्षा जागरूकता के लिए अग्निशमन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर नगर क्षेत्र में रवाना किया। फायर सर्विस कर्मियों ने लाउडस्पीकर एवं पंपलेटों के माध्यम से तथा वाहनों में प्रेरणा देते बैनर लगाकर अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया। अग्नि सुरक्षा सप्ताह आगामी 20 अप्रैल, 2024 तक चलेगा।

Advertisement

Advertisement