पुलिस की गुंडई से परेशान सब्जी विक्रेता ने किया सुसाइड, Viral VIDEO
यहां देखिए दर्द भरा वीडियो
कानपुर में चौकी इंचार्ज और सिपाही से प्रताड़ित सब्जी विक्रेता ने आत्महत्या की, फांसी लगाने से पहले के वीडियो में चौकी इंचार्ज चकरपुर सत्येंद्र यादव और अजय यादव पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, एफआईआर दर्ज#viralvideo pic.twitter.com/9D1MbcMqHs
— अमित यादव/हम भारत के लोग (@amityadav26) May 14, 2024
मृतक का बेहद मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना दी। घटना के बाद से क्षेत्र में पुलिस के खिलाफ जबरदस्त रोष व्याप्त है। वहीं, मामले में कानपुर पुलिस ने मीडिया सेल पर अपना प्रेसनोट जारी करके जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
चौकी इंचार्ज सत्येंद्र यादव और सिपाही अजय यादव की गुंडागर्दी
मृतक ने वीडियो में आरोप लगाया की मंडी पुलिस चौकी के इंचार्ज सत्येंद्र यादव अक्सर उसके गाली-गलौज करते हैं, परेशान करते हैं। जब देखो तब उसके पैसे छीन लेते हैं। जबरन सब्जी तक ले लेते हैं। कुछ दिन पहले ही 5 हजार रुपये छीने थे। हर समय बेइज्जत करते रहते हैं। उनके साथ सिपाही अजय यादव भी रहता है। सुशील ने अपने वीडियो में कहा- इन सबसे परेशान होकर मैं सुसाइड कर रहा हूं।
थाने में की थी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई
इस संपूर्ण मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पीड़ित द्वारा शिकायत के बावजूद सचेंडी थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यदि तब ही आरोपी दारोगा और सिपाही पर कोई एक्शन ले लिया होता तो यह सब नहीं होता। मृतक के भाई ने चौकी इंचार्ज सत्येंद्र और सिपाही अजय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसपर पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है।
हमने रिपोर्ट दर्ज कर ली है : एसपी
इधर एसीपी टीवी सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर दारोगा सत्येंद्र यादव और सिपाही अजय यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अग्रिम कार्रवाई गतिमान है।
थाना क्षेत्र संचेडी में एक व्यक्ति द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या करने व पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त पनकी द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/0tRjhYZdDz
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) May 14, 2024