EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

पुलिस की गुंडई से परेशान सब्जी विक्रेता ने किया सुसाइड, Viral VIDEO

02:06 PM May 14, 2024 IST | CNE DESK
सब्जी विक्रेता ने किया सुसाइड
Advertisement

📌 सब्जी विक्रेता ने किया सुसाइड : मौत से पहले मृतक ने वायरल वीडियो में बयां किया दर्द। कहा, रोज—रोज फ्री में उठा ले जाते थे सब्जी, करते थे गाली—गलौज, पैसे भी छीन लेते थे।

पुलिस की गुंडई से परेशान सब्जी विक्रेता ने किया सुसाइड : सुशील कुमार एक सीधा—साधा व्यक्ति था, जो सब्जी बेच कर अपने परिवार का भरण—पोषण करता था। उसकी मंडी में अपनी दुकान भी थी। सोमवार को आधी रात में उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पहले तो परिजन उसकी मौत का कारण नहीं समझ पाये, लेकिन अचानक वायरल हुए एक वीडियो ने खाकी को ही शर्मसार कर दिया। मौत से पहले सुशील ने एक वीडियो बना अपना दर्द बयां किया है। उसका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। वीडियो में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पुलिस के एक दरोगा और सिपाही को ठहराया है। जिनके रोज—रोज के उत्पीड़न से तंग आकर सब्जी विक्रेता ने जान दे दी।

वायरल वीडियो में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दारोगा और सिपाही उससे न ना सिर्फ पैसे छीन लेते थे बल्कि उसके साथ गाली-गलौज भी करते थे। पुलिसवालों की हरकतों से परेशान होकर उसे जान देनी पड़ रही है।

Advertisement

सब्जी विक्रेता सुनील राजपूत ने क्यों दी जान !

यह खबर उत्तर प्रदेश के कानपुर से है। जहां मंडी पुलिस चौकी के इंचार्ज सत्येंद्र यादव और एक सिपाही से परेशान होकर कानपुर के सब्जी विक्रेता सुनील राजपूत ने फांसी लगाकर सुसाइड (Suicide) कर लिया। जान देने से पहले सब्जी विक्रेता ने अपना दर्द बयां किया है। उसने चौकी इंचार्ज दारोगा पर बार-बार पैसे छीनने और गाली-गलौज कर बेइज्जत करने का आरोप लगाया है।

यहां देखिए दर्द भरा वीडियो

Advertisement

मृतक का बेहद मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना दी। घटना के बाद से क्षेत्र में पुलिस के खिलाफ जबरदस्त रोष व्याप्त है। वहीं, मामले में कानपुर पुलिस ने मीडिया सेल पर अपना प्रेसनोट जारी करके जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

चौकी इंचार्ज सत्येंद्र यादव और सिपाही अजय यादव की गुंडागर्दी

मृतक ने वीडियो में आरोप लगाया की मंडी पुलिस चौकी के इंचार्ज सत्येंद्र यादव अक्सर उसके गाली-गलौज करते हैं, परेशान करते हैं। जब देखो तब उसके पैसे छीन लेते हैं। जबरन सब्जी तक ले लेते हैं। कुछ दिन पहले ही 5 हजार रुपये छीने थे। हर समय बेइज्जत करते रहते हैं। उनके साथ सिपाही अजय यादव भी रहता है। सुशील ने अपने वीडियो में कहा- इन सबसे परेशान होकर मैं सुसाइड कर रहा हूं।

Advertisement

थाने में की थी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई

इस संपूर्ण मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पीड़ित द्वारा शिकायत के बावजूद सचेंडी थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यदि तब ही आरोपी दारोगा और सिपाही पर कोई एक्शन ले लिया होता तो यह सब नहीं होता। मृतक के भाई ने चौकी इंचार्ज सत्येंद्र और सिपाही अजय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसपर पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है।

हमने रिपोर्ट दर्ज कर ली है : एसपी

इधर एसीपी टीवी सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर दारोगा सत्येंद्र यादव और सिपाही अजय यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अग्रिम कार्रवाई गतिमान है।

Related News