For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

देर रात फिल्मी स्टाइल में भगा दिया ट्रक, 152 टिन अवैध लीसा बरामद

10:28 AM Dec 13, 2024 IST | Deepak Manral
देर रात फिल्मी स्टाइल में भगा दिया ट्रक  152 टिन अवैध लीसा बरामद
देर रात फिल्मी स्टाइल में भगा दिया ट्रक, 152 टिन अवैध लीसा बरामद
Advertisement

✒️ खैरना, क्वारब पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई

🔥 अंधेरे का लाभ उठा  चालक फरार

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। भवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरना, क्वारब पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ एक संयुक्त कार्रवाई में ट्रक से 152​ टिन अवैध लीसा बरामद किया है। बताया जा रहा है​ कि वन कर्मियों द्वारा पीछा किए जाने पर चालक ने ट्रक भगाने का प्रयास किया, लेकिन खैरना व क्वारब पुलिस ने उसका प्लान फेल कर दिया। हालांकि अंधेरे का लाभ उठा चालक भागने में सफल हो गया।

 देर रात फिल्मी स्टाइल में भगा दिया ट्रक, 152 टिन अवैध लीसा बरामद
देर रात फिल्मी स्टाइल में भगा दिया ट्रक, 152 टिन अवैध लीसा बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत रात जिला कंट्रोल रूम नैनीताल एवं थाना भवाली से एक सूचना प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया कि ट्रक संख्या यूपी 22 टी 7096 रानीखेत से खैरना की ओर भागा है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर चौकी खैरना , क्वारब  पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई।

Advertisement

वन विभाग को सौंपा गया ट्रक

पुलिस टीम ने पाया कि एक ट्रक तेज गति से भगाया जा रहा है और उसके पीछे वन विभाग का वाहन लगा हुआ है। पुलिस टीम ने तत्काल ट्रक को सुयालबाड़ी से आगे ढोकाने रामगढ़ रोड पर रोक लिया। तभी वाहन चालक मौके से भाग गया। संयुक्त टीम द्वारा उक्त वाहन की तलाशी ली गई। इस दौरान वाहन से 152 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ। ट्रक को मय लीसे के साथ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु वन विभाग को दिया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई प्रकाश मेहरा, क्वारब पुलस के आनंद राणा व गोपाल बिष्ट तथा क्वारब व खैरना पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×