For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुराई गई 04 बाइकों के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार, एक रिश्तेदार भी शामिल

02:22 PM Dec 08, 2024 IST | Deepak Manral
चुराई गई 04 बाइकों के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार  एक रिश्तेदार भी शामिल
चुराई गई 04 बाइकों के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार
Advertisement

📌 एसओजी एंव रामनगर पुलिस ने चोरी की घटनाओं का किया खुलासा

✒️ एसएसपी ने पुलिस टीम को किया पुरुस्कृत

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र रामनगर अंतर्गत गठित पुलिस टीम ने चुराई गई 04 मोटर साइकिलों के साथ 02 युवकों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों शातिर बाइक चोर हैं। पूछताछ में इन्होंने अपने एक अन्य रिश्तेदार का भी नाम उगला है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रामनगर में गत 03 व 04 दिसंबर 2024 को बाइक चोरी के मामलों में मुकदमे दर्ज हुए थे। प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरूण सैनी के नेतृत्व में चोरी के मामले में अनावरण की कार्यवाही करते हुए गत दिवस पुलिस ने 02 आरोपियों सुरेन्द्र सिंह (21 वर्ष) और मग्गर सिंह (20 वर्ष) जो सगे भाई हैं, को चोरी की गई मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया। यह दोनों ग्राम बावनपुरी सकैनिया उ.सि. नगर के रहने वाले हैं।

Advertisement

पूछताछ में लिया साले का भी नाम

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उनका तीसरा साथी राजू, जो उनका साला है, भी इस गिरोह का हिस्सा है। वे उधम सिंह नगर, रामनगर, बिजनौर, बरेली सहित कई अन्य क्षेत्रों में मोटरसाइकिलें चुराते थे और सस्ते दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। उनकी निशानदेही पर गुलरघट्टी से चोरी की गई मोटरसाइकिल और केलाखेड़ा क्षेत्र से चोरी की गई एक अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।

एसएसपी नैनीताल ने गिरफ्तारी पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतु 2500 रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी, प्रभारी एसओजी एसआई संजीत राठौड, सुनील सिंह धानिक, नीरज चौहान, हेड कांस्टेबल कुंवर पाल सिंह, संजय दोसाद, विपिन शर्मा, एसओजी कांस्टेबल चंदन सिंह व राजेश सिंह शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
×