यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा; 2 बसें आपस में टकराईं, 40 यात्री घायल
UP News | Uttar Pradesh में कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा के पास सुबह तड़के दो बसें आपस में टकरा गईं, इस हादसे में 40 लोग घायल हुए है, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर मथुरा के पास माइल स्टोन-110 राया कट पर सुबह तड़के 3 बजे करीब दो बसें आपस में टकरा गईं, इस हादसे में 40 लोग घायल हो गए। मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे (Mathura SSP Shailesh Pandey) ने बताया कि 31 घायलों को जिला अस्पताल में और 9 अन्य घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक बस धौलपुर से नोएडा जा रही थी और दूसरी बस इटावा से नोएडा जा रही थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जैसे ही बसों की टक्कर हुई मौके पर चीख-पुकार मच गई। काफी देर के लिए हाइवे पर लंबा जाम लग गया। क्रेन की मदद से बसों को रास्ते से हटवाया गया। घटना के वक्त कोहरा इतना घना था कि रेस्क्यू करने में भी दिक्कत आ रही थी। फिलहाल जाम को खुलवा दिया गया है।