EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

केंद्रीय विद्यालय में दो दिवसीय कला उत्सव का शुरू, रंगारंग प्रस्तुतियां

02:20 PM Sep 27, 2024 IST | Deepak Manral
केंद्रीय विद्यालय में दो दिवसीय कला उत्सव का शुरू
Advertisement

160 छात्र—छात्राएं कर रहे प्रतिभाग

केआरसी एडम कमांडेंट कर्नल ब्रजेश सिंह सावियान ने किया शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में शुक्रवार को एक भारत-श्रेष्ठ भारत कला उत्सव का रंगारंग शुभारंभ हो गया है। इस दो दिवसीय कला उत्सव में रानीखेत संकुल अंतर्गत नौ केंद्रीय विद्यालयों के 160 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों की विविध परंपराओं, भाषाओं और विरासत को जानना और प्रोत्साहित करना है।

Advertisement

एक भारत-श्रेष्ठ भारत कला उत्सव का शुभारंभ केआरसी एडम कमांडेंट कर्नल ब्रजेश सिंह सावियान ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस तरह के आयोजन की नितांत ज़रुरत है जिससे विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक एकीकरण और आपसी समझ विकसित होने के साथ ही राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिले। उन्होंने स्वयं के केंद्रीय विद्यालय का शिक्षार्थी होने पर गर्व जताया। साथ ही कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन शिक्षा में कला को बढ़ावा देने, स्कूली छात्रों की कलात्मक प्रतिभा को पोषित और प्रदर्शित करने का कार्य इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए करता है।

Advertisement

विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश धर दूबे ने मुख्य अतिथि एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कला उत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों को भारत की विविधताओं के बारे में जानकारी मिलती है और वे विभिन्न राज्यों की परंपराओं, भाषाओं, और विरासत को सीखते हैं। यह विविधता में एकता की अवधारणा का उत्सव है। शिक्षिका निधि ने कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से प्रस्तुत करते हुए बताया कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत, आपसी समझ के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए इस बार उत्तराखंड को कर्नाटक के साथ जोड़ा गया है।

रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति

इस मौके पर केवि रानीखेत के विद्यार्थियों ने गणेश वन्दना व गिद्धा नृत्य प्रस्तुत किया। अल्मोड़ा से आईं रिद्धिमा ने शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। स्वागत सत्र का मंच संचालन शिक्षिका मेघा पाठक व प्रतियोगिता सत्र संचालन शिक्षक डीसी जोशी ने किया। प्रथम दिवस समूह गान प्रतियोगिता में केवि अल्मोड़ा, बागेश्वर, कौसानी, ग्वालदम, मुक्तेश्वर ने प्रस्तुति दी। इसके अलावा समूह नृत्य, समूह थियेटर, मोनो एक्ट, संगीत गायन एकल व समूह, संगीत वादन एकल व पारंपरिक कहानी वाचन प्रतियोगिताएं हुईं। कला उत्सव अंतर्गत शनिवार को भी प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता के निर्णायक संगीत शिक्षक डी सी जोशी, मीनाक्षी उप्रेती व नीमा आर्या थे।

Advertisement

यह अतिथिगण हुए शामिल

इस अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य कमलेश जोशी, जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत प्रधानाचार्य डीएस रावत, रंगकर्मी व वरिष्ठ पत्रकार विमल सती, नंदकिशोर गर्ग आदि अतिथि उपस्थित रहे।

Related News