For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गईं स्कूल से घर लौट रही दो छात्राएं, दर्दनाक मौत

08:23 PM May 08, 2024 IST | CNE DESK
ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गईं स्कूल से घर लौट रही दो छात्राएं  दर्दनाक मौत
ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गईं स्कूल से घर लौट रही दो छात्राएं, दर्दनाक मौत
Advertisement

चंपावत। जनपद अंतर्गत सूखीढांग-डांडा-मीडार सड़क मार्ग पर हुए एक दर्दनाक हाससे में हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राओं की ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आने से मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत जनपद के एक दूरस्थ गांव में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि आज बुधवार अपरान्ह को हाईस्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं सूखीढांग-डांडा-मीडार सड़क पर बुड़म से कुछ दूरी पर स्कूल से अपने-अपने घरों को जा रही थीं।

इस बीच वह घर जल्दी पहुंचने के लिए सड़क से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़ गए। सड़क के एक मोड़ पर एकाएक दोनों छात्राएं ट्रॉली से असंतुलित होकर सड़क पर गिर गईं। दोनों छात्राएं पहिये की चपेट में आने से कुचली गई।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस हादसे में बुड़म ग्राम पंचायत के सुकनी तोक की कविता (17 साल) पुत्री हर सिंह और बुड़म तोक की अनीता (16 साल) पुत्री कौशल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर चल्थी चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल भेजा गया है।

गांव के नजदीक होता स्कूल तो नहीं आती यह नौबत

इस घटना के पीछे का एक कारण क्षेत्र में विकास का अभाव है। बताया जा रहा है कि स्कूल नहीं होने से बुड़म की ये छात्राएं 12 किलोमीटर दूर तलियाबांज स्कूल जाती थीं। जिस कारण स्कूल में पढ़ने वाले तमाम विद्यार्थियों को इसी तरह किसी वाहन में लदकर चलना मजबूरी होता है। इस घटना के बाद से दोनों परिवारों में मातम पसर गया है। पूरे इलाके में जबरदस्त शोक की लहर है।

Advertisement

Advertisement