खीनापानी में दिन दहाड़े घूमते दिखे दो गुलदार, दहशत
05:21 PM Nov 23, 2024 IST | Deepak Manral
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। यहां खीनापानी क्षेत्र अंतर्गत सिरसा गांव में दिन दहाड़े गुलदारों की दस्तक से ग्रामीण खौफजदा हैं। शनिवार को करीब ढाई बजे दो गुलदार सड़क पार करते देखे गए।
स्थानीय निवासी खीम सिंह जीना व मोती सिंह जीना ने बताया कि क्षेत्र में जबरदस्त दहशत है। यह गुलदार कभी भी हमला कर सकते हैं। पालतू जानवर भी जंगल में घूमते हैं। कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज शनिवार दोपहर दो गुलदार सरेआम सड़क पार करते देखे गए हैं। जिससे यह साफ हो गया है कि अब हिंसक वन्य जीवों में इंसानों के प्रति भय बहुत कम रह गया है। उन्होंने वन विभाग से गुलदारों को पिंजरे में कैद कर मानव आबादी से दूर छोड़ने की मांग की है।