बिग ब्रेकिंग: उत्तरायणी मेले में थूक लगाकर रोटियां बेलते दो रामपुर के दो होटल कारोबारी गिरफ्तार
✍️ बागेश्वर में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस
✍️ न्यायालय में पेशी के बाद दोनों आरोपी अल्मोड़ा जेल भेजे
✍️ कांग्रेस ने कड़ी निंदा की, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला उठाया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तरायणी मेले में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से आए होटल कारोबारी यहां तब फंस गए, जब उनका थूक लगाकर रोटियां बनाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई और दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार की रात उन्हें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली। जिसमें एक व्यक्ति थूक लगा कर रोटियां बना रहा था, जिस पर कुछ व्यक्तियों ने कोतवाली बागेश्वर में शिकायत भी की थी। पुलिस ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले 30 वर्षीय आमिर पुत्र शौकत अली तथा 25 वर्षीय फिरासत पुत्र लियाकत निवासी टांडा बादली, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश के खिलाफ खिलाफ बीएनएस धारा 196 (1)/274/299 के तहत मुकदमा दर्ज किया और रात ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें आज न्यायालय में पेशी के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। उन्होंने लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
कांग्रेस ने थूक जेहाद की भर्त्सना की
बागेश्वर। उत्तरायणी मेले के दौरान थूककर रोटी बनाने के मामले की कांग्रेस ने कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ ही उत्तरायणी मेले में भविष्य में मीट, मछली तथा अंडे की दुकानों को आवंटित नहीं करने की मांग की। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। यहां शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला ने कहा कि तंदूर में रोटी थूक कर पकाने का वीडियो उनके सामने सोशल मीडिया के माध्यम से आया है। उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की। साथ ही कहा कि पुलिस प्रशासन की सक्रियता से दोषियो को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और एक बड़े धार्मिक उन्माद को जन्म लेने से पहले समाप्त करने का सराहनीय कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी मेला धार्मिक व्यापारिक व सांस्कृतिक एंव कुली-बेगार आंदोलन की जननी है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर कुली-बेगार आंदोलन की याद में केवल प्रतीकात्मक रैली निकाली और जनसभा पर भी रोक लगाई, लेकिन यहां थूक जेहाद मामले में दोषियों की गिरफ्तारी के बावजूद कुछ हिंदूवादी संगठनो ने नगर में धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से उत्तेजित नारे लगाए गए और आचार संहिता का उल्लंघन किया। जबरन थाने का घेराव करने का कार्य किया गया। उन्होंने सवाल किया कि ऐसी गतिविधि पर क्या चुनाव आयोग संज्ञान लेगा? उन्होंने फूड इंस्पेक्टर की नैतिक जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए, ताकि ऐसे कृत्यों की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, राजेंद्र टंगड़िया , अंजू विनोद आदि मौजूद रहे।