अल्मोड़ा: घर से खफा होकर दो नाबालिग हो गए गुम, बरेली से बरामद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलांतर्गत गुम हुए दो नाबालिग बालकों को चौखुटिया पुलिस व ऑपरेशन स्माईल टीम ने आखिर खोज ही लिया। ये दोनों बालक उत्तर प्रदेश के बरेली में मिले। जिन्हें काउंसिलिंग कराने के बाद परिजनों को सौंपा। इनके गुम होने से परिजनों के चेहरे में छाई मायूसी खुशी में बदली।
हुआ यूं कि गत 20 नवंबर 2024 को जिले के चौखुटिया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना चौखुटिया में तहरीर दी कि स्कूल नहीं जाने पर उनके द्वारा जब अपने नाबालिग पुत्र को डांटा गया, तो उनका पुत्र नाराज होकर घर से बाजार लिए गया, जहां उसके साथ उसका दोस्त भी था। लेकिन ये दोनों घर नहीं लौटे और तलाश करने पर भी नहीं मिले। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 140(3) बीएनएस के तहत गुमशुदगी पंजीकृत की। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इन दोनों नाबालिग बालकों की खोजबीन के लिए पुलिस टीम का गठित हुई। थाना चौखुटिया से पुलिस टीम ने गुमशुदा नाबालिग बालकों की खोजबीन के लिए मय परिजनों के दिल्ली पहुंची, क्योंकि सर्विंलास के सहयोग से प्राप्त लोकेशन दिल्ली मिली थी। बच्चों द्वारा बार-बार मोबाइल फोन स्विच ऑफ करने से पता चला कि दोनों बच्चों की बाद में लोकेशन बरेली आ रही हैं।
सूचना पर गुमशुदाओं की खोज में पूर्व से रवाना ऑपरेशन स्माईल टीम ने 22 नवंबर 2024 यानी विगत दिवस को बरेली, उत्तर-प्रदेश पहुंचकर दोनों गुमशुदा नाबालिग बालकों को सकुशल बरामद किया। दोनों नाबालिग बालकों को बाद काउसिंलिग कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने पाल्यों को पाकर परिजनों के मायूस चेहरों पर प्रसन्नता अंकुरित हुई। उन्होंने पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की। पुलिस टीम में आपरेशन स्माइल टीम के प्रभारी त्रिभुवन, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल जगदीश मेहता व राजेश भट्ट आदि शामिल रहे।