EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर ब्रेकिंग: सरयू नदी में बहे दो लोग, युवक को निकाला, 14 वर्षीय बालक की तलाश

08:24 PM Jul 31, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ ट्यूशन से घर लौटते वक्त नदी के बहाव की चपेट में आ गया बालक

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां सरयू नदी में दो लोग बह गए। जिसमें एक को फायर पुलिस ने निकाल कर अस्पताल भर्ती किया है, जबकि दूसरे की खोजबीन जारी है। यह 14 वर्षीय बालक ट्यूशन से घर लौट रहा था।

Advertisement

आज बुधवार को आपदा कंट्रोल रूम से इंडोर स्टेडियम कठायतबाड़ा के समीप से एक व्यक्ति के सरयू नदी में बहने की सूचना मिली, तो कोतवाली और फायर की टीम घटनास्थल पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया है। पुलिस के मुताबिक 14 वर्षीय शुभम कुमार पुत्र संतोष कुमार, निवासी कठायतबाड़ा ट्यूशन से घर आ रहा था कि इसी बीच नदी के समीप जाने से वह नदी के बहाव की चपेट में आ गया। एसडीआरएफ और फायर की टीम ढूंढखोज में लगी हुई है। इधर युवक पंकज कनवाल पुत्र अमर सिंह कनवाल भी विकास भवन के समीप लकड़ी टाल से सरयू नदी में बह गया। जिसे फायर ब्रिगेड की टीम और 112 पुलिस टीम ने युवक को सकुशल रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती किया है।

Advertisement

Related News