EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर ब्रेकिंग: मारपीट कर धारदार हथियार से आंख फोड़ने वाले दो लोग पुलिस गिरफ्त में

08:53 PM Jul 01, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ एक सहारनपुर, तो दूसरा टिहरी गढ़वाल से चढ़ा हत्थे

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: युवक के साथ मारपीट कर खतरनाक हथियार से हमला कर आंख फोड़ने वाले दो आरोपी आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए। इनमें से एक को पुलिस सहारनपुर (उ.प्र.) तथा दूसरे को टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार कर लाई।

Advertisement

मामला कांडा क्षेत्र का है। कांडा थाने में तनवीर पुत्र जमीर अहमद ने बीते 10 अप्रैल, 2024 को प्राथमिकी दर्ज करते हुए बताया था कि वह हरिद्वार जिले के पाडली गुर्जर, तेलीवाला निवासी है। वह काम के सिलसिले में कांडा क्षेत्र में आया था। उसके साथ काम करने वाले मजदूरों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी आंख फोड़ दी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह ने बताया कि आरोपी नूर आलम पुत्र मोहम्मद दिलशाद निवासी खन्जरपुर, हरिद्वार को हिडोलाखाल बाजार, टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया, जबकि शहजाद पुत्र मोहम्मद दिलशाद उर्फ निन्नू निवासी खन्जरपुर, हरिद्वार को सहारनपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। टीम में एसओजी प्रभारी प्रहलाद सिंह, एएआई पदम सिंह, कांस्टेबल विरेंद्र सिंह, शेर अकबर खान, देवेश पांडे, इमरान खान आदि शामिल थे।

Advertisement

Related News