अल्मोड़ाः लापरवाही के मामले में एसओजी के दो कांस्टेबल लाइन हाजिर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियें को नशे के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं और उनके द्वारा समय-समय पर कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसओजी के 02 कांस्टेबिलों को लाइन हाजिर कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए जनपद में एसओजी के कार्यों की समीक्षा की गयी। इसमें पाया गया कि कांस्टेबल भूपेन्द्र पाल व मनमोहन सिंह द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरती गई और अपेक्षानुसार कार्यवाही नहीं की गई। इसी आरोप में उन्हें तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया गया। उन्होंने हिदायत दी है कि ड्îूटी में लापरवाही व कार्य के प्रति उदासीनता बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।