बागेश्वर: दो अपंजीकृत वाहन सीज, 12 वाहनों का चालान
06:05 PM Sep 24, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल ने ताकुला क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस मौके पर दो अपंजीकृत वाहनों को सीज किया और 12 वाहनों के चालान काटे।
अभियान के दौरान सौ से अधिक वाहनों को चैक किया गया। विभिन्न धाराओं में बारह वाहनों के चालान किए गए। जिसमें बिना डीएल वाहन चलाने, बिना फिटनेस वाहन चलाने, बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट के चौपहिया वाहन चलान समेत विभिन्न अभियोगों में चालानी कार्रवाई की गई। दो अपंजीकृत वाहनों को सीज किए गए। इस दौरान परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल,परिवहन सहायक निरीक्षक अनिल कुमार कार्की, प्रवर्तन आरक्षी शंकर सिंह, पवन सिंह, चंद्रप्रकाश भट्ट, महेश भोटिया मौजूद थे।