For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा में टू व्हीलर टैक्सी को मिली हरी झंडी

08:06 PM Oct 18, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा में टू व्हीलर टैक्सी को मिली हरी झंडी
Advertisement

✍️ कमिश्नर दीपक रावत ने आरटीए की बैठक में लिया फैसला
✍️ अल्मोड़ा संभाग के 27 नवनिर्मित सड़कों पर संचालन की अनुमति

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: शुक्रवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में आरटीए अल्मोड़ा की बैठक हुई। इसमें अल्मोड़ा शहर में कलेक्ट्रेट तक बस सेवा, बसों में ई टिकटिंग, व्यवसायिक दो पहिया वाहनों के परमिट, 27 नवनिर्मित मोटर मार्ग पर वाहनों के संचालन सहित अन्य प्रस्ताव पर अनुमति दी गई।

Advertisement

आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि अल्मोड़ा शहर का घनत्व काफी बढ़ गया है। पहाड़ का भौगोलिक परिवेश इस प्रकार है कि सभी मार्गों पर बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकती। ऐसे में व्यवसायिक टू व्हीलर टैक्सी के लिए ठेका परमिट की अनुमति सचिव आरटीए को दी गई है जो कि काफी हद तक लाभकारी होगा। साथ ही अब कलेक्ट्रेट में आम जन अपने कार्यों के लिए आसनी से आवाजाही कर सकेंगे, इसके लिए बैठक में विधिवत सिटी बस संचालन की अनुमति दी गई। सदस्यों ने सुझाव दिया की बस सेवा को धारानौला तक चलाया जाए जिसके संबंध में समिति को सर्वे कर अग्रिम बैठक में प्रस्ताव रखने को कहा।

आयुक्त ने कहा कि अल्मोड़ा संभाग में ई—टिकटिंग व्यवस्था चालू होने से सुशासन बढ़ने के साथ ही पारदर्शिता भी आएगी। वहीं, किसी कारणवश दुर्घटना होने पर उपभोक्ता को इंश्योरेंस का क्लेम भी मिल पाएगा। बैठक में अल्मोड़ा की 04, बागेश्वर की 04 और पिथौरागढ़ की 19 नवनिर्मित मार्गों को आरटीए से अनुमति मिली है। अब इन सभी मार्गों पर वाहनों का संचालन हो पाएगा। आयुक्त ने कहा कि केएमओयू की बसों के प्रबंधन को लेकर काफी शिकायतें मिलती रहती है। आयुक्त ने केएमओयू को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव अनीता चंद, सदस्य नवीन सिंह, चंदन बहुगुणा सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement





Advertisement
×