अल्मोड़ा: 04.71 लाख की स्मैक के साथ दो युवक दबोचे
✍️ कार से कर रहे थे तस्करी, कार हुई सीज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसओजी व लमगड़ा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने टैक्सी कार से स्मैक तस्करी कर रहे 02 युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से साढ़े चार लाख रुपये से अधिक कीमत की 15.72 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। उनकी कार सीज कर ली है।
दरअसल, गत दिवस सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी व एसओजी प्रभारी कुन्दन रौतेला के संयुक्त नेतृत्व में चेकिंग हुई। चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने एक कार सिल्वर टैक्सी नंबर UK 01 TA-4467 को लमगड़ा थानांतर्गत चायखान तिराहे पर रोका और चेक किया। इस दौरान कार में सवार ग्राम तल्ला दन्या, ओड़खोला, जिला अल्मोड़ा निवासी दो युवकों सागर चन्द्र आर्य पुत्र ललित प्रसाद एवं दीपांशु बिष्ट पुत्र स्व. मनोहर सिंह बिष्ट के कब्जे से 15.72 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उन्हें गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। बरामद स्मैक की कीमत 4 लाख, 71 हजार, 600 रुपये आंकी गई है।
इनमें से आरोपी सागर चंद्र आर्या के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 147/342/332/353/504/506, 324 भादवि के तहत पहले भी मुकदमे पंजीकृत है। पुलिस व एसओजी टीम उप निरीक्षक गंगा राम गोला, अपर उप निरीक्षक विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक सिंह मेहरा, कांस्टेबल राजेश भट्ट व विरेन्द्र बिष्ट शामिल रहे।