For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: चरस के साथ धरे गए दो युवक, जेल भेजे

07:22 PM Feb 29, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  चरस के साथ धरे गए दो युवक  जेल भेजे
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नशामुक्त बागेश्वर बनाने के लिए चल रहे पुलिस के अभियान के तहत आरे-द्यांगण बायपास पर दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने दोनों लोगों को 430 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।

पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाल कैलाश नेगी के नेतृत्व में पुलिस बुधवार की देर शाम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस बीच द्यांगण-आरे बायपास पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक संख्या यूके-06-बीएच-1767 की तलाशी ली गई। इसमें बैठे युवकों के पास से 430 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस दोनों को कोतवाली में लाई। यहां पकड़े गए लोगों ने अपना नाम केशव पाल पुत्र गुणी राम निवासी वार्ड नंबर दो शिवनगर ट्रांजिट कैंप रुदुपर व लक्षित गोनका पुत्र करण सिंह निवासी मकान नंबर 13 वार्ड नंबर दो मेडिकल गली के पास रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर बताया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। सीओ कंडारी ने बताया कि चरस किससे खरीदी इसकी भी जांच हो रही है। साथ ही आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जाएगा।
गुमशुदा बालक सकुशल बरामद

काफलीगैर: झिरौली पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर उसे परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि तीन फरवरी को पीड़ित ने थाने में आकर बताया कि उनका नाबालिग पुत्र बिना घर में बताए कहीं चला गया है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका है। इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 में मुकदमा दर्ज किया। गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही टैक्सी व अन्य वाहन चालकों से गहन पूछताछ की। 28 फरवरी को को गुमशुदा नाबालिग को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने पुत्र के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा बागेश्वर पुलिस की सराहना करते हुए थाना झिरौली पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

Advertisement


Advertisement