EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

UCC : उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू , पढ़िये प्रावधानों की पूरी लिस्ट

02:28 PM Jan 27, 2025 IST | Deepak Manral
उत्तराखंड में लागू हुआ यूनिफॉर्म सिविल कोड
Advertisement

👉 हलाला और इद्दत जैसी प्रथा खत्म

🔥 संपत्ति में बेटा और बेटी को बराबर अधिकार

📌 लिव इन में रहने वालों को कराना होगा पंजीकरण

देहरादून। उत्तराखंड में आज सोमवार से यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी यूसीसी लागू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यूसीसी नियमावली और पोर्टल को लॉन्च किया। अब उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड प्रभावी हो गया है। यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के बाद उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां यूसीसी लागू हो गया है।

Advertisement

यूसीसी नियमावली में दिए गए प्रावधान के अनुरूप ही विवाह रजिस्ट्रेशन, तलाक पंजीकरण, वसीयत, समेत तमाम प्रक्रियाएं की जाएंगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने ये घोषणा की है कि आज का दिन राज्य में समान नागरिक संहिता के रूप में मनाया जाएगा। पोर्टल पर सबसे पहला रजिस्ट्रेशन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने करवाया है। मुख्य सचिव ने सीएम को पहला प्रमाण पत्र भी सौंपा। इसके अलावा 5 नायक/नायिकाओं को भी प्रमाण पत्र दिए गए हैं। जिनके नाम- निकिता नेगी रावत, मनोज रावत, अंजना रावत, मीनाक्षी और अंजलि हैं।

Advertisement

आज सोमवार 27 जनवरी को यूसीसी नियमावली और पोर्टल को लॉन्च करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी नियमावली और पोर्टल का लोकार्पण किया। ज्ञात रहे कि समान नागरिक संहिता के लिए 27 मई 2022 को विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था। समिति ने अपनी रिपोर्ट दो फरवरी 2024 को सरकार को सौंपी थी। इसके बाद आठ मार्च 2024 को विधानसभा में विधेयक पारित किया गया। विधानसभा से पास होने के बाद इस इसे राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिए भेजा गया। यहां से 12 मार्च 2024 को इस अधिनियम पर राष्ट्रपति का अनुमोदन मिल गया। इसके बाद यूसीसी के क्रियान्वयन के लिए तकनीक आधारित व्यवस्थाएं लागू की गईं। नागरिकों और अधिकारियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल विकसित किए गए। बीती 20 जनवरी को यूसीसी की नियमावली को अंतिम रूप देकर कैबिनेट ने इसे पास कर दिया।

जानिए कैसा रहा घोषणा से कानून बनने तक का सफर

यूसीसी लागू होने के बाद लागू हुए यह नियम —

Advertisement

Related News