EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Udham Singh Nagar : भारी बारिश के बीच सड़क पर आया मगरमच्छ

06:40 PM Sep 14, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Uttarakhand News | बारिश के दौरान तराई में खटीमा, सितारगंज, नानकमत्ता और शांतिपुरी में मगरमच्छ का दिखना आम बात है। लेकिन अब मगरमच्छ ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर में दस्तक दी है। लगातार हो रही बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ने से तीनपानी क्षेत्र में सड़क पर मगरमच्छ आ गया। इस पर लोग इधर-उधर भागने लगे वहीं कुछ लोगों ने उसकी वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। साथ ही सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई। मौके पर जब तक टीम पहुंचती वह गायब हो चुका था। Video Link Click Now

नदी-नाले का जलस्तर बढ़ा, सड़क पर आया मगरमच्छ

तराई में पिछले 60 घंटे से हो रही बारिश के कारण नदी, नाले का जलस्तर बढ़ चुका है। ऐसे में शुक्रवार की रात ट्रांजिट कैंप के तीनपानी डैम क्षेत्र में सड़क पर बहते पानी में एक मगरमच्छ आ गया। सड़क पर मगरमच्छ देख वहां से गुजरने वाले लोग रूक गए और उसकी वीडियो बनाने लगे। कुछ देर बाद वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया। साथ ही मौके पर मगरमच्छ देखने वालों का तांता लग गया। बाद में किसी ने सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। बाद में जब तक पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी पहुंचते तब तक मगरमच्छ नदी नाले में जा चुका था। इधर, वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार शनिवार सुबह से वन विभाग की टीम मौके पर जाकर नदी और नाले पर मगरमच्छ पर नजर रखे हुए हैं। हालांकि अब नाले में पानी कम होने पर मगरमच्छ नहीं दिख रहा है। लोगों ने वन विभाग से मगरमच्छ को पकड़कर आबादी से दूर छोड़ने की मांग की है।

Advertisement

हल्द्वानी : मां के पड़ोसी से अवैध संबंध, बीच में रोड़ा बने बेटे को प्रेमी ने दी मौत

अल्मोड़ा: भारी बरसात से बरपा कहर, दर्जनों सड़कों की सूरत बिगाड़ी

Advertisement

Advertisement

Related News