For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

उधम सिंह नगर : दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

04:22 PM Oct 05, 2024 IST | CNE DESK
उधम सिंह नगर   दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
Advertisement


Uttarakhand News | उधम सिंह नगर जिले में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना जसपुर के कलियावाला क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही एसपी अभय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कलियावाला निवासी मंजीत सिंह पुत्र टहल सिंह को मोटर साईकिल पर सवार दो युवकों ने उसे काम के बहाने नेशनल हाइवे पर बुलाया और गोली मार दी। एसपी अभय सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर में पुलिस को जसपुर में कलियावाला के पास सड़क पर एक व्यक्ति के लहुलुहान हालत में पड़े होने की सूचना मिली। हम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक के परिजनों के सहयोग से पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पंचनाम भरकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटनास्थल पर फोरेंसिक और तकनीकी टीम मुआयना कर रही है। एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा। युवक की पहचान कलियावाला के रहने वाले मंजीत सिंह के रूप में हुई।

हल्द्वानी में पनप रही आईटीआई गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लीडर समेत 11 गिरफ्तार

बागेश्वर (दुःखद हादसा) : स्कॉर्पियो खाई में गिरी; एक की मौत, चार घायल

Advertisement


Advertisement
×