बागेश्वर : बैजनाथ अस्पताल में अब अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे की सुविधा
👉 राज्य मंत्री शिव सिंह व विधायक पार्वती ने किया मशीनों का उद्घाटन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर | तहसील गरुड़ स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.मोहन सिंह मेहता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे मशीन का शुभारंभ हो गया है। राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट व विधायक पार्वती दास ने रिबन काटकर दोनों मशीनों का शुभारंभ किया।
इस मौके पर राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि बैजनाथ अस्पताल को उप जिला चिकित्सालय की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास ने अपने कार्यकाल के दौरान विधायक निधि से बैजनाथ में अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए तीस लाख की धनराशि स्वीकृत कराई थी। जनता लंबे समय से मशीन लगाए जाने की मांग कर रही थी।
गुरुवार को राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट व विधायक पार्वती दास ने आधुनिक टैक्नोलॉजी से निर्मित मशीनों का शुभारंभ करते हुए कहा कि बैजनाथ अस्पताल में अब बेहतर इलाज कराना ही स्व. चंदन राम दास को सच्ची श्रद्धाजलि होगी।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वीके गुप्ता ने अस्पताल प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिला महामंत्री भाजपा घनश्याम जोशी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राजेंद्र नेगी, राजेश जोशी आदि मौजूद थे।